ये धरना नहीं गोडसे की मातम सभा है- छत्तीसगढ़ कांग्रेस

बीते कल गांधी के हत्यारे गोडसे का नाम ट्वीटर पर एक बार फिर से उछला. जहाँ एक ओर #गोडसे_मुर्दाबाद ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा था. तो वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इन दोनों घटनाओं को साथ में जोड़कर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रही भाजपा को घेर लिया. कांग्रेस ने कहा कि-  भाजपा ने तथाकथित धरना के लिए 15 नवंबर का दिन इसलिए चुना क्यूंकि आज ही के दिन गोडसे को फांसी पर लटकाया गया था. और ये कोई धरना प्रदर्शन नहीं बल्कि नाथूराम गोडसे की मातम सभा है.

 

प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि भाजपा के लोग गोडसे को पूजते है, सम्मान देते है और घर में मूर्ति लगाते है तो फिर खुलकर बोलते क्यों नहीं? कहीं आज का धरना प्रदर्शन किसानों की आड़ में गोडसे का मातम तो नहीं था?

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कब तक सावरकर की तरह कायर बने रहोगे, खुलकर आओ और बोलो कि हाँ हम गोडसे के पुजारी हैं.

Exit mobile version