फिर हैवानियत का शिकार हुई महिला, मिला जला हुआ शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

बलरामपुर / खाईद जौहर – हैदराबाद गैंगरेप का मामले अभी शांत नहीं हुआ था की एक और हैवानियत का मामला सामने आया हैं। यह मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने हैदराबाद जैसी वारदात को ही अंजाम दिया हैं। बता दे कि बलरामपुर जिले में भी एक महिला का जला हुआ शव मिला हैं। पुलिस को शक है कि महिला का रेप करने के बाद उसकी जलाकर हत्या कर दी गई हैं। 

पुलिस ने बताया है कि महिला की उम्र 20 से 30 साल के बीच रही होगी। पुलिस का कहना है कि हमें शक है कि रेप के बाद महिला की हत्या कर दी गई। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ़ हो जाएगा की महिला की हत्या कैसे हुई हैं। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें मौके से एक बैग मिला है जिसमें शराब और खाने का कुछ सामान मिला हैं। 

गौरतलब है कि हैदराबाद गैंगरेप के लेकर पूरे देश में गुस्सा हैं। जगह -जगह लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोषियों को तुरंत फांसी देने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। लेकिन अब तक इस मामले में कुछ नहीं हो सका हैं। 
 

Exit mobile version