छतरपुर : बाइक पर ले जाना पड़ा युवक का शव, सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर गिड़गिड़ाते रहे परिजन

छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है जहां जिला अस्पताल में एक 20 साल के युवक की मौत के बाद परिजनों को शव वाहन तक नहीं मिला। जिसके बाद मजबूर परिजनों को शव बाइक पर ले जाना पड़ा। 

परिजनों के मुताबिक, शव अकड़ गया था, जिसकी वजह से उसे ले जाने में परेशानी थी।

बताया जा रहा है कि जब शव को ले जाने के लिए परिजनों को अस्पताल से वाहन नहीं मिला तो परिजनों ने शव के हाथ बांधे और बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को उसे पकड़ने के लिए कहा।लेकिन, ये इतना आसाना नहीं था। क्योंकि, बॉडी बार-बार गिर रही थी, जिसे बाइक पर संभालना मुश्किल था। 

कहा जा रहा है कि युवक को सांस लेने में परेशानी थी और उसका पैर भी सूज गया था।उसके इलाज के लिए परिवार को चंदा करना पड़ा था। लेकिन, युवक को बचाया नहीं जा सका। मौत के बाद भी परिवार की परेशानी जस की तस बनी रही।

परिजन उसके शव को ले जाने के लिए सीएमएचओ, सीएम हेल्पलाइन और डायल-100 पर फोन कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन शव वाहन उन्हें नहीं मिला। इसके बाद परिवार शव को बाइक पर ले जाने के लिए मजबूर हुए।

Exit mobile version