बिगड़ती आर्थिक स्थिति से जूझ रहे चयनित शिक्षक, अब तक नहीं हुई भर्ती प्रक्रिया पूरी
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश के 40 शिक्षक लगातार अपनी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं पर ऐसा लग रहा है जैसे सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. बताते चले कि चयनित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 2018 से रुकी हुई है. शिवराज सिंह चौहान ने मार्च में यह बात कही थी कि अप्रैल से वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा और अप्रैल के पहले सप्ताह से वेरिफिकेशन शुरू हुआ लेकिन फिर कोरोना का हवाला देकर वेरिफिकेशन रोक दिया गया.
आर्थिक स्थिति ऐसी हो गई है कि कई चयनित शिक्षक छोटे-छोटे काम करने को मजबूर हैं.
किसी को दुकान खोलना पड़ा है तो कोई अन्य दूसरे काम कर रहा है.
चयनित शिक्षक इंतजार में अतिथि शिक्षक आये सेवा में:-
चयनित शिक्षक 2018 से इंतजार कर रहे हैं तो इसी बीच शिवराज सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए भर्ती निकाल दी हैं जिस पर 10 शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा है उन्होंने कहा है कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती रोक चयनित शिक्षकों को जल्द से जल्द भर्ती किया जाए.
अब देखना होगा कि आखिर कब चयनित शिक्षकों के मुद्दे पर शिवराज सरकार अपना ध्यान देती है.