बॉलीवुड पर टूटा मुसीबतों का अंबार, ऋषि कपूर और इरफ़ान खान के बाद PGI के CEO का निधन

भोपाल डेस्क 

देशभर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बॉलीवुड इस वक़्त बेहद ख़राब दौर से गुजर रहा है। पिछले दो दिन में बॉलीवुड ने दो महान फिल्मी कलाकारों को खोया है। पहले बुधवार (29 अप्रैल) को इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हुआ और फिर उसके बाद (30 अप्रैल) ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इन दोनों मशहूर अभीनेताओं के निधन के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ (Kulmeet Makkar) का भी निधन हो गया है। कुलमीत मक्कड़ का 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया। कोविड 19 और लॉकडाउन की वजह से कुलमीत हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला में ही फंसे थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 

Kulmeet you were such an incredible pillar to all of us at the Producers Guild of India….relentlessly working for the industry and towards its enhancement and advancement… you left us too soon…We will miss you and always Remember you fondly…. Rest in peace my friend… pic.twitter.com/GUcapyjfMo

— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2020

“>http://

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (PGI) ने एक बयान में कहा कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। कुलमीत मक्कड़ के निधन पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। फिल्म मेकर करण जौहर ने सीईओ कुलमीत मक्कड़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'कुलमीत तुम प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के एक मजबूत स्तंभ थे। हमेशा तुम ने इंडस्ट्री के विकास के लिए काम किया। बहुत जल्दी छोड़कर चले गए। आप हमें हमेशा याद आएंगे, आपकी आत्मा को शांति मिले।' 

वहीं विद्या बालन ने बिना किसी शोर-शराबे के अपना काम करते रहने के लिए मक्कड़ को सराहते हुए श्रद्धांजलि दी। बता दें कि मक्कड़ कोविड 19 से प्रभावित डेली वेड वर्कर्स की मदद के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना में जुटे थे, जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने एक मिलियन डॉलर का योगदान देने का एलान किया था। 

pic.twitter.com/Q6iw17DhRv

— vidya balan (@vidya_balan) May 1, 2020

“>http://

 

 

Exit mobile version