जबलपुर न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मालिक पर मामला दर्ज, मैनेजर गिरफ्तार
भोपाल : मध्यप्रदेश के जबलपुर में चंडाल भाटा क्षेत्र में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार दोपहर को आग लग गई। इस हादसे में ऑफिस के स्टाफ समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अब इस मामलें में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया की जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में जो घटना हुई है वह दुखद है और यह दुखद घटना में थाना विजयनगर में जो अस्पताल के मालिक थे उन पर 304 आदतन हत्या 308 गैर इरादतन हत्या के प्रयास से मामला दर्ज किया गया है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया की चारों मालिकों (निशांत गुप्ता, सुरेश पटेल, डॉक्टर संजय पटेल और डॉक्टर संतोष सोनी) पर 304 और 308 का केस विजय नगर में रजिस्टर्ड किया गया है, मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया की फायर सेफ्टी के संबंध में कमियां पाई गई है, जांच कमेटी भी बनाई गई है जो अलग-अलग संबंध में फायर के संबंध में जांच करेगी।
बता दें कि न्यू लाइफ हॉस्पिटल की प्रोविजनल एनओसी मार्च 2022 में ही समाप्त हो गई थी। फायर एनओसी के 4 महीने पहले एक्सपायर होने के बाद अब प्रोविजनल एनओसी जारी करने पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसपर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है की यदि परमिशन देने वाले शासकीय अफसरों की भूमिका पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
इससे पहले जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा ने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। इनमें तीन अस्पताल के कर्मचारी शामिल है। उन्होंने बताया कि 2021 में ही अस्पताल का रजिस्ट्रेशन किया गया था। किसकी चूक हुई और क्या गलती हुई, इसकी जांच की जा रही है। इसके लिए समिति बना दी है।
वहीं, राज्य सरकार की और से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया गया है। जबकि, घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।