क्या 16 मार्च को गिर सकती है मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ?

क्या 16 मार्च को गिर सकती है मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ?

मध्य प्रदेश की उठा-पटक का अब तक कोई अंत नही हुआ है और संकट के बादल कमलनाथ के सर से छटने के नाम भी नही ले रहे है जिसकी वजह से प्रदेश की राजनीति अधर में लटकी नज़र आ रही है इऩ सब के बीच सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी ?क्या आने वाला बजट बीजेपी के हाथों से विधानसभा में पेश किया जाएगा ?

16 मार्च का दिन आखिर क्यों है अहम

प्रदेश की राजनीति में 16 मार्च बेहद अहम दिन साबित हो सकता है. क्योंकि संकट में घिरी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को किनारे करने के लिए बीजेपी सदन में बहुमत साबित करने की माँग कर सकती है.16 मार्च को मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने वाला है और सत्र के पहले दिन बीजेपी विधानसभा में बहुमत साबित करने की माँग कर सकती है. बता दें कि प्रदेश के बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को भोपाल में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस के 22 विधायक पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके हैं और इस कारण कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल और विधानसभा के स्पीकर से बीजेपी गुज़ारिश करेगी कि वो पार्टी को सदन में बहुमत साबित करने का मौक़ा दें. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि अब तक विधायकों के इस्तीफ़े स्वीकार नहीं किए गए हैं और इस कारण बहुमत परीक्षण नहीं हो सकता. उनका कहना है कि इन सभी विधायकों को ख़ुद सदन में आना होगा. इस बीच विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने इस्तीफ़ा दे चुके कांग्रेस के 22 विधायकों को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है.

 

Exit mobile version