स्वच्छता में नगर को अव्वल बनाने का आवाहन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग प्रमुख सचिव का नगर दौरा
सिहोरा:- सिहोरा नगर पालिका प्रदेश की सबसे पुरानी नगर पालिका है निकाय के इस गौरव को बनाए रखने स्वच्छता में प्रदेश के अव्वल स्थान बनाए रखने का आवाहन पीएस नगरीय प्रशासन मनीष सिंह नगर पालिका प्रशासक एवं एसडीएम आशीष पांडे तथा सीएमओ जय श्री चौहान से किया पीएस ने कलेक्टर इलैया राजा टी के साथ सिहोरा पहुंचकर नगर पालिका परिषद सिहोरा के कार्यों को देखा इस दौरान हिरण नदी की सफाई स्वच्छता वह कचरा प्रबंधन यूनिट वह नगर पालिका द्वारा विकसित पार्कों का निरीक्षण किया कचरा प्रबंधन यूनिट के भ्रमण के दौरान सागौन प्लांटेशन व पहाड़ी को वन विहार के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हिरण नदी की सफाई स्वच्छता की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या ना हो। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री देवेंद्र व्यास नमन श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक मनोज खंपरिया सुशील वर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश गुप्ता प्रदीप पांडे राजाराम कोल संतोष बैगा विजय बैगा श्याम चौधरी उपस्थित थे।