कैबिनेट का बड़ा फैसला:- प्रदेश कर्मचारियों के इतने प्रतिशत डीए बढ़ें, सरकार ने लगाई इन फैसलों पर मुहर

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव  :- सियासी उठापटक के बीच आज कमलनाथ की कैबिनेट बैठक हुई जिसमे अहम् मुद्दे पर बात हुई और कई फैसले लिए गए।  पीसी शर्मा (PC Sharma) ने अभी अभी कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में हुई चर्चाओं और फैसले की जानकारी दी है। पी सी शर्मा ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए गए हैं।
 पीसी शर्मा ने कहा कि विधानसभा सत्र चलेगा या नहीं, यह फैसला मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया है यह फैसला अब स्पीकर लेंगे।
 कैबिनेट की बैठक में लिया गया कि जो भी विधायक जयपुर से लौटे हैं उन सभी की जांच होगी।
 साथ ही साथ मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के जुलाई से 5% डीए को बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है
 राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जो टेस्ट होना तय हुआ है इसपर क्या होगा इसकी तस्वीर अब कल ही साफ होगी
यह फैसला भी जारी किया गया है कि कांग्रेस और भाजपा के विधायक को कल सदन में रहना अनिवार्य है।

Exit mobile version