भावुक हुए मंत्री गोविंद सिंह, PM Modi को लेकर कही ये बड़ी बात…
मध्यप्रदेश/सागर – राजस्व एंव परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेगें। व पहले यहां से कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे, लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब वो बीजेपी की ओर से उपचुनाव लड़ेंगे। जिसके लिए वो अभी से तैयारी में भी जुट गए हैं।
मंत्री गोविंद सिंह लगातार इसको लेकर अलग अलग समाजजनों की बैठक भी कर रहे हैं। आज भी उन्होंने एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमी की पर बात की, साथ ही वो राम जन्मभूमि पर बात करते हुए भावुक होते नज़र आए।
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर के शिलान्यास और भूमी पूजन करेंगे। पूरा देश खुशियाँ मनाएंगा जैसे श्री राम के अयोध्या लौटने पर मनाई गई थी।
इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में आकर उन्हे बहुत गर्व महसूस हो रहा हैं। मंत्री सिंह ने कहा कि पूरा देश राममय था पर कांग्रेस ही थी जो राममय नहीं थी।
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सुरखी विधानसभा में भी 5 तारिख को हर घर में दिए जलाए जाएंगे।