भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चली लंबी मशक्कत अब खत्म हो गई हैं। आज 11 बजे 28 नए मंत्री बनाए जाएंगे। जिसमें, ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से 9 और कांग्रेस से भाजपा में आए तीन चेहरों को शामिल किया गया हैं।
हालांकि, इस से ज़्यादा अब उन नामों की चर्चा है जो इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जा सकते हैं।
बताया जा रहा है शिवराज सिंह की पिछली सरकार में मंत्री रहे रामपाल सिंह, संजय पाठक, राजेंद्र शुक्ल, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, पारस जैन, अजय विश्नोई, सुरेंद्र पटवा को इस बार मंत्री नहीं बनाया जा रहा हैं।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में करीब दो दर्जन मंत्रियों को शामिल किया जा सकता हैं।