भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चली लंबी मशक्कत अब खत्म हो गई हैं। प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलवा रही हैं।
सबसे पहले पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे गोपाल भार्गव को शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया।
बिसाहूलाल साहू ने ली शपथ। इसके अलावा मल्हारगढ़ से विधायक जगदीश देवड़ा ने भी शपथ ले ली हैं।
वहीं, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, एंदल सिंह कंसाना, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, इमरती देवी भी मंत्री पद की शपथ ले चुकी हैं। बाकी और भी दिग्गज मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।