मंत्रिमंडल विस्तार : भाजपा के दिग्गज बोले, सिंधिया समर्थकों की वजह से कटा उनका नाम

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – एक लंबे घमासान के बाद आज शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया हैं। शिवराज कैबिनेट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया हैं। जबकि भाजपा के कई दिग्गजों का पत्ता कट गया हैं।

दरअसल, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए लोगों को एडजस्ट करने में भाजपा के कई दिग्गजों को मंत्री पद नहीं मिला। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाने से हताश एवं निराशा हैं।

बता दे कि गौरीशंकर बिसेन और रामपाल सिंह का पत्ता मंत्रिमंडल से कट चुका हैं। पूर्व मंत्री ने यह तो कहा है कि सिंधिया समर्थकों की वजह से उनका नाम कटा है लेकिन ने यह भी साफ कहा है कि वह पार्टी के फैसले के साथ हैं और इस फैसले को स्वीकार कर रहे हैं।

वहीं, भोपाल के भावी मंत्रियों के बंगले पर रौनक छाई हुई हैं। जबकि पूर्व मंत्रियों के घरों पर सन्नाटा साफ नजर आ रहा हैं।

Exit mobile version