नई दिल्ली/ आयुषी जैन– Cab Protests जामिया मिल्लिया में रविवार को छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार शाम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेसी नेता इंडिया गेट पर बैठे, नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. जामिया मिलिया में रविवार को छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसी महासचिव प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर धरने पर बैठी। डीएमआरसी ने पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए, पटेल चौक और उद्योग भवन में मेट्रो नहीं रुकेगी।
अब लोक कल्याण मार्ग और जनपद मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया में सुबह धरना प्रदर्शन के विरोध में प्रवेश और निकास द्वार बंद किए थे.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Patel Chowk, Central Secretariat and Udyog Bhawan are closed. Trains will not be halting at Patel Chowk and Udyog Bhawan. https://t.co/by9Pw1FUUG
— ANI (@ANI) December 16, 2019 “>http://
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Patel Chowk, Central Secretariat and Udyog Bhawan are closed. Trains will not be halting at Patel Chowk and Udyog Bhawan. https://t.co/by9Pw1FUUG
— ANI (@ANI) December 16, 2019
रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया में उग्र प्रदर्शन के बाद दिल्ली के करीब 15 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे. जामिया मिलिया में रविवार को भी विरोध प्रदर्शन के बाद डीएमआरसी ने चार स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं बंद कर दी थी. सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, ओखला विहार, शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन पर सभी गेट बंद किए गए थे.