जन सभाओं का दौर खत्म, 28 सीटों की सीमाएं सील, अब जनता का आया समय, यहां जाने किस नेता ने कितनी रैलियां की

जन सभाओं का दौर खत्म, 28 सीटों की सीमाएं सील, अब जनता का आया समय

 मध्यप्रदेश में अब वह समय आ गया है जब चुनाव होने हैं. कल प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होना तय है. कल शाम 6:00 बजे के बाद सभी 28 सीटों की सीमाएं  सील हो गई हैं. 
 अब बचे हुए 48 घंटे जनता के हैं. अब जनता यह तय करेगी कि मध्यप्रदेश की कुर्सी पर किसे बैठाना है. 
 बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए 274 जनसभाएं,  रैली और रोड शो किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का वोट बटोरने के लिए हर सीट पर औसतन 3 बार गए. 
 वहीं कांग्रेस ने कुल 170 सभाएं रैलियां की. पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पीसीसी चीफ  कमलनाथ हर सीट पर औसतन 2 बार गए.. 

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता का वोट बटोरने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा दिया था. उन्होंने 78 बार जनसभाएं की.. वही विपक्ष के दिग्गज नेता कमलनाथ ने 50 से अधिक जनसभाएं की… शिवराज सिंह चौहान के बाद सबसे ज्यादा सभाएं कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सिंधिया ने कुल 71 जनसभाएं की. वीडी शर्मा ने 45, नरेंद्र सिंह तोमर ने 48,  उमा भारती ने 20 सभाएं की. 

 सभाओं का दौर अब समाप्त हो चुका है.. 3 तारीख को मतदान है और 10 तारीख को गणना. जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश की जनता ने किसे अपना मालिक चुना है.. 
 हालाकि टक्कर दोनों ही पार्टियों की जोरदार है..

Exit mobile version