कुछ ही वक्त में होगा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग पर नेताओं की नजर
कुछ ही वक्त में होगा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग पर नेताओं की नजर
चुनाव आयोग 64 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का करेगा ऐलान
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- चुनाव आयोग द्वारा यह बात कही गई थी कि 29 सितंबर को उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी और वह तारीख आ गई जब अप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है अब से कुछ ही वक्त में नई दिल्ली से चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होना है जिसमें सबसे ज्यादा सीटें ग्वालियर चंबल क्षेत्र से है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी ने अपना एड़ी चोटी का दम लगा दिया है. दोनों ही पार्टी जनता से वोट बटोरने के लिए हर प्रयास कर रही है.
राजनैतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पर फिर भी राजनेता लोगों का दिल जीतने में व्यस्त हैं. दोनों ही पार्टियों में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इनके साथ ही छत्तीसगढ़ के मरवाही सीट पर उपचुनाव होना तय है.
देखना यह होगा कि चुनाव आयोग उपचुनाव कब कराता है