उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किये अपने 6 उम्मीदवार, जानें कौन कहां से बनाया गया उम्मीदवार 

नई दिल्‍ली – 21 अक्‍टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 6 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया हैं। इन 6 उम्मीदवारों में 4 उम्मीदवार केरल और 2 हिमाचल के हैं। शनिवार को कांग्रेस ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कौन कहां से उम्मीदवार बनाया गया हैं। 

बता दे की केरल विधानसभा उपचुनाव के 4 उम्मीदवारों की घोषणा की गई हैं। इनमें पूर्व विधायक के. मोहन कुमार है जो वटियाकोरावु सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता शनिमोल उस्मान को अरूर और पथनामथित्ता जिले के पूर्व पार्टी अध्यक्ष ए. पी. मोहनराज को कोन्नी सीट से मैदान में उतारा गया हैं। इसके अलावा कोच्चि के डिप्टी मेयर टी. जे. विनोद को एनार्कुलम निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामित किया गया हैं। 

बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां से 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दे कि धर्मशाला विधानसभा के लिए विजय इंदर करण को उम्‍मीदवार बनाया गया हैं।  जबकि पच्‍छड़ सीट से गंगूराम मुसाफिर मैदानी जंग में उतरे हैं। 

Exit mobile version