उपचुनाव : ग्वालियर-चंबल की इन 9 सीटों पर होगी सचिन पायलट की एंट्री, "महाराज" को देंगे टक्कर

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों पर होने उपचुनाव (Byelection) होने हैं। जिसको लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं। खास बात ये है कि इन 28 सीटों में से 16 सीटे ग्वालियर-चंबल (Gwalior Chambal) क्षेत्र की हैं। जहां कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का प्रभाव माना जाता हैं।
बता दे कि भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां पूरी तरह से एक्टिव हैं। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा को सभी 16 सीटें जीताने की ज़िम्मेदारी सिंधिया के कंधों पर हैं। इधर, कांग्रेस की नज़रे भी इन्ही 16 सीटों पर हैं। कांग्रेस भी यहां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। वहीं, कांग्रेस सिंधिया का भी जमकर घेराव कर रही हैं।
इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने सिंधिया की घेराबंदी के लिए बड़ा दांव चला हैं। कमलनाथ ने एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी कर ली हैं।
दरअसल, यहां पर गुर्जर बाहुल्य सीटें सबसे ज्यादा हैं। सिंधिया को जवाब देने और गुर्जरों को साधने कांग्रेस राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री युवा तुर्क सचिन पायलट (Sachin Pilot) को स्टार प्रचार बनाने जा रही हैं। पायलट को ग्वालियर-चंबल की गुर्जर बाहुल्य सीटों पर प्रचार (Promotion) के लिए उतारा जाएगा। इस संबंध में सचिन पायलट ने हामी भी भर दी हैं।
मालूम हो कि सचिन पायलट राजस्थान (Sachin Pilot Rajasthan) के गुज्जर समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं और यही गुज्जर समुदाय मध्यप्रदेश में गुर्जर कहलाते हैं। इस समाज पर पायलट का प्रभाव माना जाता हैं। पायलट पहले भी मध्यप्रदेश के चुनावों में प्रचार कर चुके हैं। इन 9 सीटों पर सचिन पायलट के प्रचार का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा हैं।