उपचुनाव : हॉट सीट पर सिंधिया-शिवराज ने की सभा, नहीं पहुंचे लोग, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – इतिहास में यह पहला मौका है जब एमपी की 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन उस से पहले प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज़ हैं। जहां कांग्रेस सत्ता में दोबारा आने का दावा कर रहीं है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा जमकर विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं कर रहीं हैं।
हालही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) उपचुनावों (Byelection) में सबसे हॉट सीट मानी जा रही इंदौर के सांवेर (Sanwer) सीट पर सभा करने पहुंचे थे।
हालांकि, इस सभा में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसपर कांग्रेस ने करार तंज कसा। दरअसल, जब मुख्यमंत्री मंच से भाषण दे रहे थे तो आगे की कुर्सियां खाली रही। कांग्रेस (Congress) ने इसका वीडियो वायरल कर भाजपा (BJP) पर निशाना साधा हैं।
https://twitter.com/INCMP/status/1309853821166731265?s=19
मध्यप्रदेश कांग्रेस की और से ट्वीट करते हुए लिखा गया की – उपचुनाव में भाजपा की हार के प्रमाण,—ख़ाली कुर्सियों के सामने घोषणा मशीन; आज सांवेर में शिवराज और सिंधिया पूरी सरकारी ताक़त के साथ मंच पर बैठे हैं, पर सामने जनता नहीं है। शिवराज जी, लोकतंत्र के हत्यारों का बहिष्कार ही सच्चा देश प्रेम हैं। “जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगा जनादेश”
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1309836107723362304?s=19
जबकि कांग्रेस नेता नरेंद्र नरेंद्र सलूजा ने सभा का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा – आज इंदौर के साँवेर में शिवराज जी व सिंधिया जी की झूठ एक्सप्रेस के लिये 600 बसो का अधिग्रहण किया गया पूरे संसाधन झोके गये, फेक्टरी से मज़दूर तक भर कर लाये गये लेकिन जब शिवराज जी का भाषण हुआ, सामने कुर्सियाँ पूरी ख़ाली थी। आये हुए और लाये हुए में यही अंतर है।