MP:- 28 उपचुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान!
मध्यप्रदेश में होने वाले 28 उपचुनाव की तारीख़ों का आज दोपहर ऐलान होने की संभावना है. चुनाव आयोग बिहार चुनाव की तारीख के साथ मध्य प्रदेश के उपचुनाव के तारीख की भी घोषणा कर सकता है.चुनाव तारीख़ की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से उपचुनाव वाली सीटों पर आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी ।
चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी.
यह विधानसभा चुनाव के 4 सालों में हो सकता है. इसके साथ ही कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार 106000 पोलिंग बूथ बनाने की तैयारी कर ली है. ताकि लोगों के भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. चुनाव आयोग आगामी चुनाव के लिए गाइडलाइन भी जारी कर सकती है.