MP:-बस किराए में 25 फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर परिवहन मंत्री ने दी जानकारी
MP:-बस किराए में 25 फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर परिवहन मंत्री ने दी जानकारी
भोपाल:– पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद अब बस ऑपरेटरों ने किराए में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी की मांग की है. प्रदेश में बसों की हड़ताल को टालने के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राज्य से किराया निर्धारण समिति की बैठक बुलाकर प्राइवेट बस ऑपरेटरों की किराया बढ़ोतरी की मांग को पूरा करने का भरोसा दिया है. बता दे कि बस ऑपरेटरों ने 28 फरवरी को हड़ताल का ऐलान किया था.
सरकार ने यह जानकारी दी कि 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ाया जाएगा.
मप्र प्राइम रूट बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने इस बार सरकार से किराए में 25 फ़ीसदी इजाफे की मांग की है. अगर किराया बढ़ाया जाएगा तो मौजूदा दरों में 100 से ₹80 तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा की वजह से जनता परेशान है. अब बसों का किराया बढ़ाकर सरकार एक बार फिर से उनकी कमर तोड़ने की तैयारी में जुट गई है. आय के साधन खत्म होते जा रहे हैं पर महंगाई चरम पर पहुंच दी जा रही है. एक तरफ ट्रेन का किराया बढ़ा है तो वहीं अब दूसरी तरफ बसों का भी किराया बढ़ने वाला है.
जाने आने वाले समय में जनता के और कितने बुरे दिन आने वाले हैं.