द लोकनीति फॉलो उप :CAA का समर्थन कर बुरी फंसी BSP विधायक रामबाई,अब बसपा सुप्रीमो से मांगी माफ़ी

भोपाल से शशांक तिवारी की रिपोर्ट –
द लोकनीति फॉलो उप :CAA का समर्थन कर बुरी फंसी BSP विधायक रामबाई,अब बसपा सुप्रीमो से मांगी माफ़ी
भोपाल : मध्य प्रदेश के पथरिया विधानसभा सीट से विधायक राम भाई को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है निलंबन की सूचना बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी जिसके बाद रामबाई के सुर बदलते गए फिर उन्होंने मीडिया से यह कहा कि जब बच्चे गलती करते हैं तो उन्हें घर से नहीं निकाला जाता यदि मेरे बयान से मायावती को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगती हूं|
दरअसल बसपा CAA का विरोध कर रही है लेकिन इधर मध्य प्रदेश की विधायक राम भाई ने इसका समर्थन कर डाला और पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ कर डाली
जहां बसपा सीएएए का विरोध कर रही थी तो तो वही विधायक राम भाई ने सीए का समर्थन कर डाला
अब जाहिर सी बात है जब पार्टी लाइन से हटकर कोई विधायक चलता है तो पार्टी के आलाकमान उन्हें सही रास्ता दिखा देते हैं ऐसा ही कुछ मायावती ने किया हालांकि निलंबन के बाद राम भाई विधानसभा में विधायक मानी जाएंगी लेकिन उनका वजूद किसी पार्टी से नहीं रह जाएगा
वही पार्टी प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार पार्टी का अधिकृत पत्र आने पर स्पीकर निर्णय लेंगे बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिपल के अनुसार आगे का निर्णय पार्टी सुप्रीमो मायावती ही लेंगी
https://thelokniti.com/news/breaking-news-mp-bsp-mla-rambai-suspended-from-party-know-reason-here