HOSHANGABAD बांद्राभान मेले की तैयारियाँ शुरू, जानिए बस से मेले में जाने के लिए कितनी जेब ढीली करनी होगी

होशंगाबाद. बांद्राभान में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 10 नवंबर से 13 नवंबर तक मेले का आयोजन होगा. जिसकी तैयारियाँ शुरू हो चुकी है. मेले में जाने वाली बसों का किराया तय कर दिया गया है. आरटीओ मनोज तेनगुरिया ने बांद्राभान मेले के लिए एक रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया तय किया है.

ये होगी अलग-अलग जगहों से मेले तक किराये की दर-

होशंगाबाद से मेले तक सात रुपए, इटारसी से पच्चीस रुपए, बाबई से तीस रुपए, सिवनीमालवा से पचपन रुपए, सोहागपुर से सत्तावन रुपए, पिपरिया से सतहत्तर रुपए, बुधनी से सोलह रुपए और भोपाल से बयासी रुपए. 

पार्किंग की दर इस प्रकार होगी-

कार की पार्किंग पचास रुपए, दोपहिया बीस रुपए और साइकिल पाँच रुपए.     

बता दें कि मेले की जगह का ठेका 1 लाख 37 हजार रुपए में दिया गया है. नीलामी की प्रक्रिया को जनपद अध्यक्ष संगीता साेलंकी और एसडीओपी माेहन सारवान की माैजूदगी में पूरा किया गया. 
 

Exit mobile version