उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी में बंपर घोटाला

उत्तर प्रदेश होमगार्ड ड्यूटी में बंपर घोटाला

उत्तरप्रदेश में घोटालों पर लगाम लगने का नाम ही नही ले रहे,आए दिन एक न एक घोटाला सामने देखने को मिल ही जाता है,इसी कड़ी में अब होमगार्ड की फर्ज़ी तैनाती की घोटाला सामने आया है जिसमें नौ अधिकारियों की गिरफ्तारी की चुकी है वही अब भी मामले की जांच की जा रही है

क्या है पूरा मामला

बता दें कि इस विभाग में भ्रष्टाचार का ये खेल, दो ज़िलों तक ही सीमित नहीं है और न ही ड्यूटी में हेर-फ़ेर तक, बल्कि इसका दायरा काफ़ी व्यापक है और ये पिछले कई साल से होता चला आ रहा है. कुछ समय पहल पता चला कि पता चला कि थानों में होमगार्डों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर दर्ज कराई जाती थी जबकि वास्तव में भेजे गए जवानों की संख्या इससे काफ़ी कम होती थी. बढ़े हुए जवानों के वेतन भुगतान की राशि का अधिकारी बंदरबांट कर लेते थे. मामला संज्ञान में आते ही पांच अधिकारियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई और होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने राज्य के सभी ज़िलों में इस तरह की अनियमितता की जांच के आदेश दे दिए.

लेकिन उसके अगले ही दिन यानी 18 नवंबर को नोएडा के ज़िला कमांडेंट होमगार्ड के दफ़्तर में उस कमरे में आग लग गई जहां इस कथित घोटाले से संबंधित दस्तावेज़ रखे हुए थे. इन घोटालों की संख्या बढ़ती जा रही है और सरकार अच्छे दिनों की लिस्ट जारी करने में व्यस्त है

 

Exit mobile version