BUDGET 2020 : मैं दावे से कह सकता हूं न गरीबी कम हुई है औऱ न मंहगाई कम हुई है- गोविन्द सिंह राजपूत

BUDGET 2020 :  मैं दावे से कह सकता हूं न गरीबी कम हुई है औऱ न मंहगाई कम हुई है- गोविन्द सिंह राजपूत
 
भोपाल : आयुषी जैन : बजट के आने से नेताओं की बजट को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. आम बजट को लेकर परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा मैं दावे से कह सकता हूं न गरीबी कम हुई है औऱ न मंहगाई कम हुई है। ”सखी सैया बहुत ही कमात है महगाई डायन खाय जात है”।

स्मार्ट सिटी को काम की रफ्तार बहुत कम है। किसान हमारा अन्नदाता है, अब तक किसानो के नाम पर राजनीति बहुत हुई है, किसानों के नाम पर बहुत योजनाएं बनाई गई है, लेकिन किसानों को अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है। राजपूत ने आगे कहा कि बुंदेलखंड पैकेज को लेकर हम 7 हजार करोड़ लाये थे, लेकिन पूरा पैकेज भस्टाचार की भेंट चढ़ गया है, मोदी सरकार सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है। युवाओँ को रोजगार देने की बात सरकार करती थी, लेकिन पिछले छह साल से कुछ नहीं किया।मोदी ने 2 करोड़ युवाओ को रोजगार हर साल देने की बात कही थी।

Exit mobile version