Economic Survey 2020 : बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने CAA का किया विरोध , गोली मारना बंद करो के लगे नारे
Economic Survey 2020 :- नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर देशभर में मचे हंगामे के बीच आज बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है और सरकार के सामने अपना विज़न पेश करने की चुनौती है। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार को CAA के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है, शुक्रवार को संसद परिसर के बाहर विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद समेत विपक्ष के कई बड़े नेता इस प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे। विपक्षी नेताओं ने हाथ में ‘संविधान बचाओ’ की तख्ती ली हुई थी। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने जामिया फायरिंग का जिक्र करते हुए 'गोली मारना बंद करो' के नारे लगाए गए।
संसद परिसर के बाहर मौजूद गांधी मूर्ति पर विपक्ष ने नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आवाज़ उठाई और सरकार के इस कानून को संविधान विरोधी बताया।