सभी खबरें

FB Live CM : फेसबुक के माध्यम से प्रदेशवासियों से बोले शिवराज जो जहां हैं वहीं रहें उनके खाने-पीने और रहने कि ज़िम्मेदारी हमारी ,किसानो को बोले चिंता मत करो "मैं हूँ ना"

Bhopal Desk ,Gautam 

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फेसबुक के माध्यम से लाइव हुए साथ हीं उन्होंने इस माध्यम से लोगों के सवालों के जवाब भी दिए आइए जानते हैं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने क्या-क्या उपाय सुझाये हैं। और जनता के सहूलियत के लिए क्या-क्या दिया है। 

सभी को मुफ्त मिलेगा राशन 
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा राशन प्रदाय योजना चलाई जा रही ऐसा अंदेशा था की इसका लाभ सिर्फ राशन कार्ड वालों को हीं मिलेगा लेकिन सीएम शिवराज ने इन बातों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उनलोगों को भी मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। 

जो जहाँ हैं वहीँ रहे जो आ गए उनके लिए क्या व्यवस्था 
सीएम ने सभी अप्रवासी मजदूरों से आव्हान किया है कि वे जहाँ हैं वहीँ रहे उन्हें कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं है। क्यूंकी बड़ी भीड़ में निकलना कजहतारनाक है और ऐसा करके आप दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया की सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के वे संपर्क में हैं और मजदूरों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जायेगी। धन की जरूरतों को राज्य सरकार पूरा करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा की जो जहाँ है वहीँ सुरक्षित रहे। साथ उन्होंने कहा कि जो लोग सीमा तक पहुंच गए हैं उनको सुरक्षित गाँव तक पहुचाया जाएगा और 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा .

स्वास्थय कर्मचारियों का बिमा 
सीएम ने बताया कि पीएम मोदी पहले हीं स्वास्थय कर्मियों के लिए 50 लाख के बिमा का वादा कर चुकें हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हम यह सुनिश्चित करेंगे की सरकारी कर्मियों के साथ – साथ प्राइवेट कर्मचारियों को भी राज्य सरकार के तरफ से बीमा का लाभ दिया जाएगा। जिसकी राशि 50 लाख होगी। उन्होंने कहा की भगवान न करे की हमे किसीको भी बीमा देने की आवयश्कता पड़े। 

समाजसेवियों को नमन 
ऐसे लोग जो इस संकट के समय में लोगों की मदद कर रहे हैं ऐसे लोगों को शिवराज सिंह ने धन्यवाद दिया और कहा की ऐसे लोगों को मेरा नमन है। 

किसानो को बोले 'मैं हूं ना'
किसानो के फसल खरीदी में हो रही देरी पर सीएम ने कहा की अभी मंडियां बंद हैं क्यूंकि भीड़ जमा करना खतरनाक है। सभी किसानो की फसलों को उचित समय पर ख़रीदा जाएगा इसके लिए आप निश्चिंत रहे। साथ हीं उन्होंने एलान किया कि KCC की किश्त जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button