विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, 2 मार्च को भेज हो सकता है राज्य का बजट
भोपाल:– मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके मद्देनज़र भोपाल में विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
बता दे कि 17 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष विंध्य से होगा. देवतालाब (रीवा) से भाजपा विधायक गिरीश गौतम ने रविवार को नामांकन दाखिल किया था.
साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक:-
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस विधायक आज साइकिल से विधानसभा पहुंचे .पीसी शर्मा ने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ रही हैं. जिसके विरोध में हम सत्र में साइकिल से विधानसभा सत्र में दाखिल होंगे
26 मार्च तक चलेगा बजट सत्र :-
26 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में 23 वाट के प्रस्तावित हैं बजट 2 मार्च को पेश किए जाने की संभावना है.
सत्र के हंगामेदार होने की संभावना भी है विपक्ष विधानसभा सत्र में कई मुद्दों पर घेराबंदी कर सकता है.