नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- आज देश का बजट पास हो रहा है जिसमे निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने किसान उड़ान योजना को पास करते हुए किसानों के हिट में होने वाले फायदे बताए।
गृह मंत्री(Home Minister) Amit Shah ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि “किसान रेल और किसान उड़ान योजना के द्वारा हमारे किसान भाई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से जुड़ेंगे और उनके उत्पाद बिना सड़े-गले सही वक़्त पर बेहतर दाम में बिक पाएंगे। यह योजना विशेष रूप से फल व सब्जी उत्पादनकर्ता खासकर हमारे आदिवासी और उत्तर पूर्व के किसानों को लाभ पहुंचाएगी।”
इन योजनाओं से देश के किसानों को काफी फायदा होगा। सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का संकल्प लिया है। इन योजनाओं से किसान अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक जुड़ सकेंगे।
किसान रेल योजना के अंतर्गत मछली, दूध के लिए रेल चलाने का प्रावधान किया गया है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2020 “>http://
किसान रेल और किसान उड़ान योजना के द्वारा हमारे किसान भाई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से जुड़ेंगे और उनके उत्पाद बिना सड़े-गले सही वक़्त पर बेहतर दाम में बिक पाएंगे। यह योजना विशेष रूप से फल व सब्जी उत्पादनकर्ता खासकर हमारे आदिवासी और उत्तर पूर्व के किसानों को लाभ पहुंचाएगी।
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2020