शिवराज सरकार का फैसला:- 4 मई से शुरू की जाएंगी ग्रीन जोन क्षेत्रों की आर्थिक गतिविधियां

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- आज मध्य प्रदेश सरकार ने आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के क्षेत्र में फैसला लिया हैै. आपको बता दें की 4 मई को लॉक डाउन टू पॉइंट जीरो Lockdown 2.0 खत्म हो रहा है. पर कल गृह मंत्रालय नेेेेेे आदेश दिया की लॉक डाउन 17 तारीख तक रहेगा. पर विशेष जगहों पर स्थिति अनुसार छूट दी जाएगी. जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने आज यह साफ किया कि 4 मई से ग्रीन जोन इलाके में आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी.
जानिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी ट्वीट में क्या कहा गया :-
ग्रीन जोन, जहां #COVID19 का संक्रमण नहीं है, वहां 4 तारीख से आर्थिक गतिविधियां शुरू कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का काम शुरू हो गया है। शहरों में भी निर्माण कार्य शुरू करेंगे, ताकि हमारे निर्माण श्रमिक भाई बहनों को रोजगार मिल सके.
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1256531128241893378?s=19