रवि किशन संसद में उठाएंगे अनुराग कश्यप-पायल घोष का मुद्दा, ट्वीट कर कही यह बात.
नई दिल्ली/ गरिमा श्रीवास्तव:- अनुराग कश्यप और पायल घोष के मुद्दे को गोरखपुर सांसद रवि किशन अब राज्यसभा में उठाएंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर साझा की है.
बता दें कि पायल घोष नें फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने यह बात कही है कि इस मामले पर पूरी जानकारी जुटाई जाएगी.
फिल्म अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने इस मामले पर संसद भवन में चर्चा करने की बात कही है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि Parliament Question के दौरान पायल घोष जी के साथ जो घटित हुआ वो घटना उठाऊँगा ताकि स्ट्रगल करती लड़कियों का शोषण हमेशा के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में बंद हो .
https://twitter.com/ravikishann/status/1307606062317461506?s=19