सीएम शिवराज पहुंचे रायसेन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की चर्चा

सीएम शिवराज पहुंचे रायसेन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, किसान और ग्रामीणों से की चर्चा

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट- आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने किसानों और ग्रामीणों से चर्चा की.

जिले में तेज बारिश से नर्मदा के साथ सभी नदी उफान पर थी 7 दिन तक बाढ़ रहने से यहां धान ओर सोयाबीन की फसलें निचले इलाकों और नदी के किनारों में बाढ़ से गल गई है.

जिस का निरीक्षण करने सीएम शिवराज सिंह चौहान बेतवा के किनारे पगनेश्वर सहित आस पास के गांव पहुँचे जहा  खेतो में फसले देखी और जन संवाद किया जिस के बाद गैरतगंज क्षेत्र में भी फसलों का निरीक्षण कर जन संवाद किया सीएम ने कहा इतनी बड़ी बाढ़ आई जो सन 65 के बाद ऐसी बाद आई है जो पूरी तरह कई गांव की फसल बर्बाद करती चली गई ! मैं 5 -5 बार सांसद रहा पहली पर ऐसी बाढ़ यहां देखी नही ! यह साफ दिख रहा कि किसानों ने फसल क्या बोई थी  जो सब बाढ़ में वह गई ! कोरोना फैल रहा था कॉग्रेस सरकार के पास कोई व्यवस्था नही थी जब मैं सीएम बना ओर स्थिति संभाली कोरोना बुरी तरह से फैल चुका था.खजाने में ज्यादा पैसे नही है फिर भी मैं रोना नही रोऊँगा कि पैसे नही है मैं पैसे कहाँ से लाऊँ. जो भी फ़सल खराब हुई  है सब की राशि दूँगा गांव गांव सर्वे कराया जाएगा मैं किसी की आँखों मे पानी नही आने दूँगा. 13 हजार लोगों को बाढ़ से बचाया है! इतनी बड़ी बाढ़ में किसी भी इंसान की जान नही जाने दी पिछली सरकार ने तो अभी बीमा ओर राहत राशि तक किसानों को नही दी थी । 

Exit mobile version