Breaking news जबलपुर एनएच 30 पर दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत, देखें video

Breaking news जबलपुर एनएच 30 पर दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत, देखें video
- अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर
- पनागर से जबलपुर तरफ जा रहे थे तीनो युवक
- हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक हवा में उछल गए
देखें video https://www.facebook.com/111571187006513/posts/200362538127377/–
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
नेशनल हाईवे 30 से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दो युवकों की शिनाख्त हो चुकी है, वहीं तीसरे युवक की शिनाख्त करने में पुलिस लगी हुई है हादसा शाम करीब 4:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन युवकों के सिर बुरी तरह कुचल गए थे। सूचना पर पनागर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसके पहले ही टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।
हासिल जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 30 पनागर बाईपास पर तीन युवक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी एनई 8878 से पनागर से जबलपुर की तरफ जा रहे थे। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक हवा में उछल गए। हवा में उछलने के बाद जैसे ही तीनों युवक सिर के बल सड़क पर गिरे तीनों के सिर फट गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोसलपुर क्षेत्र का हैं तीनो मृतक : प्रारंभिक जांच में जो जानकारी सामने आई है उसमें मोटरसाइकिल में मृत तीनो युवक गोसलपुर क्षेत्र के हैं। मृतकों के नाम आशीष श्रीवास्तव निवासी घुघरी और जित्तू उर्फ संदीप निवासी जुझारी और अमित पटेल निवासी कछपुरा बताए जा रहे फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मृतक युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
मोटरसाइकिल के नंबर से हुई मृतकों की शिनाख्त : हादसे के बाद तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई थी, लेकिन मृतकों के पास कुछ भी ऐसी चीज नहीं मिली थी जिससे उनकी शिनाख्त हो सके आखिरकार मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर तीनों मृतकों की शिनाख्त किसी तरह हो सकी।