नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे महामारी के बीच मन की बात करेंगे. आप सभी को ज्ञात होगा कि आज महीने का आखिरी रविवार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रेडियो शो महीने के आखिरी रविवाार को महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है.
इस बार के इस रेडियो कार्यक्रम में लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा किया जा सकता है. पिछले कई दिनों से संपूर्ण देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है जिसका सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूर वर्ग को पड़ा है.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे संबंधित कई सुझाव भेजे गए हैं तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री इनसे जुड़े मुद्दों को उठाएंगे और चर्चा करेंगे.
देश में लगातार को रोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 779 हो गई है. वहीं 25000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है.
राहत की बात यह है कि 5210 लोगों को रिकवर किया जा चुका है.
अब देखना यह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात से देश को क्या कहने वाले है.