MP:- गुजरात से 1383 श्रमिक पहुंचे भोपाल, बसों द्वारा पहुंचाया जाएगा उनके गृह ग्राम

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- आज गुजरात के मोरबी से 1383 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन(Shramik Special Train) द्वारा भोपाल पहुंचे हैं. इन मजदूरों के स्क्रीनिंग कर अब बसों के माध्यम से उनके गृह ग्राम भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

 भोपाल (Bhopal)सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राजेश गुप्ता(Sub Divisional Megistrate Rajesh Gupta) ने कहा कि इन सभी मजदूरों को बस के द्वारा इनके जिलों में भेजा जाएगा। 

 मध्यप्रदेश में भी लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने आज सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की और सभी को दिशा निर्देश दिए कि प्रवासी मजदूर (Migrant Workers)जो मध्य प्रदेश आ रहे हैं उन्हें भोजन कराया जाए और उन्हें उनके राज्यों के बॉर्डर तक सकुशल पहुंचाया जाए. 

Exit mobile version