Breaking news सिहोरा : ठंड बढ़ने के साथ लौटा कोरोना, एक ही परिवार के 5 लोग हुए पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए आठ

Breaking news सिहोरा : ठंड बढ़ने के साथ लौटा कोरोना, एक ही परिवार के 5 लोग हुए पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए आठ
- खितौला के वार्ड नंबर 15 में 3 महिलाएं एक बालक, और बुजुर्ग रैपिड टेस्ट में निकली पॉजिटिव
- वार्ड नंबर एक महिला , कुम्हि सतधारा महिला , मझगवां में महिला की आरटी पीसीआर रिपोर्ट निकली पॉजिटिव
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
ठंड बढ़ने के साथ एक बार फिर कोरोना ने सिहोरा तहसील में दस्तक दे दी है। त्योहारों में बढ़ती भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन के साथ दो गज दूरी और मास्क का उपयोग नहीं करना एक बार फिर भारी पड़ने लगा है। सिहोरा के खितौला वॉर्ड नंबर 15 में एक ही परिवार के 5 लोगों कार रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन सभी लोगों को घर में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन पर रखा गया है। इसके खितौला के वॉर्ड नंबर 13 में महिला, कुम्हि सतधारा में महिला और मझगवां में महिला की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गायकवाड ने बताया कि खितौला में रहने वाले एक ही परिवार के 60 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवती, 48 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय बालक और 60 वर्षीय बुजुर्ग ने 20 नवंबर को सिहोरा सिविल अस्पताल में रैपिड टेस्ट करवाया था। रैपिड टेस्ट में सभी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव निकली थी सभी को घर में ही आइसोलेशन पर रखा गया है और उन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा खितौला के वॉर्ड नंबर 13 में 32 वर्षीय महिला की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव निकली संबंधित महिला को भी होम आइसोलेशन पर रखा गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दस्तक
सिहोरा की नगरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 ने ठंड बढ़ने के साथ दस्तक दे दी है कुम्ही सतधारा गांव में 50 वर्षीय महिला के अलावा मझगवां में 56 वर्षीय महिला की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया।
11,000 कि अभी तक सेंपलिंग, रोज डेढ़ सौ लोगों के भेजे जा रहे सैंपल : स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सिहोरा तहसील में अभी तक 11000 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला रोजाना डेढ़ सौ लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए ले रहा है।
2 गज की दूरी के साथ मास्क जरूर लगाएं
ठंड की तेज दस्तक के साथ ही कोविड-19 के मामले अब लगातार सामने आने लगे हैं। ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से लोग बचे साथ ही मास्क लगाने के अलावा 2 गज की दूरी का भी ध्यान रखें।