New Delhi:- अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, नीति आयोग सील

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव  :- Corona के लगातार बढ़ते मामले के बीच राजधानी दिल्ली (Delhi)के नीति आयोग का एक निदेशक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) पाया गया जिसके बाद अब नीति आयोग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. 

 देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब यह कोरोनावायरस दफ्तरों में भी पहुंचने लगा है. 

 पॉजिटिव के सामने आने के बाद अब नीति आयोग के दफ्तर के अंदर के एक-एक कमरे को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही साथ ड्यूटी पर रहे गार्ड्स को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. 

 राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक करीब 3000 से ज्यादा लोग दिल्ली में संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दिल्ली में 54 हो गई है. 

 तो वहीं आज दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 60 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना हो गया है. इस बीच अस्पताल में भी तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. 

Exit mobile version