भोपाल : आयुषी जैन : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासी गलियारों में धूम मची हुई है, सत्ता के उलट पलट होने के बाद हर दिन एक नई खबर सामने आ रही है.. हाल ही में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष चुने गए कमलनाथ जो कि प्रदेश के पूर्व सीएम है, उन्हें गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनके घर जाकर शुभकामनाएं दी..
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शपथ ग्रहण से लेकर आज तक मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं को अपने घर बुलाकर अपनी शक्तियों का एहसास करा चुके हैं लेकिन, कमलनाथ के घर जाकर उन्हें बधाई देना, मध्य प्रदेश की राजनीति की बड़ी घटना घटी है..