Breaking News : भारत ने द.अफ़्रीका को 203 रनों से हराया , इस सीरीज में 1-0 से ली बढ़त

IND vs SA  : भारत और द अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया और इस सीरीज में 1 – 0 से बढ़त बना ली हैं। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 502 /7 बनाए और पारी की घोषित कर दी। जिसके जवाब में द अफ्रीका ने पहली पारी में 431 रन ही बना सकी। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 323 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। जिसके तहत  द अफ्रीका को 395 का विशाल लक्ष्य मिला। हालांकि इसके जवाब में  द अफ्रीका ने 191 रनों पर सिमट गई। 

भारत ने इस मैच में 203 रनों से बड़ी जीत हासिल की। भारत की तरफ से शानदार गेदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा 4  विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद शामी ने अपनी तेज बाउंसर से 5 विकेट की सफलता हासिल की। वहीं पहली पारी में शानदार गेदबाजी करने वाले अश्विन को दूसरी पारी में1 विकेट मिला। हालांकि इस मैच में ईशांत शर्मा को एक ही सफलता हाथ लगी।   

द अफ्रीका की दूसरी पारी में बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत निराशजनक रहा । भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने अफ़्रीकी बल्लेबाज ढेर हो गए। अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा डेन पीड्ट 56 रन मारक्रम 39 रन बनाये तथा सेनुरान 49 ने नाबाद पारी खेली। इस से पहले कप्तान डु प्लेसी 13 रन, theunis 10  बना कर आउट हुए। बता दे की अफ्रीका के चार बल्लेबाज बिना खता खोले आउट हुए। जिसमे पहली पारी में शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज Quinton de Kock शामिल हैं। वहीं, एल्गर मात्र 2 ही रन बना सके। 

Exit mobile version