9 जून से शुरू होंगी हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक के शेष विषयों की परीक्षाएं
हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक के शेष विषयों की परीक्षा 9 जून से
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सामान्य एवं दिव्यांग छात्रों के लिये हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यवसायिक परीक्षा- 2020 की शेष विषयों की परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएँ 9 जून से 15 जून तक संचालित की जाएंगी। सभी विद्यार्थियों को अपने नाक व मुँह को मास्क से ढंककर परीक्षा देना होगी। सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को कोविड-19 संक्रमण के बचाव के बारे में जानकारी दें। यदि परीक्षा कार्यक्रम के दौरान कोई सार्वजनिक अवकाश या स्थानीय अवकाश घोषित भी किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत सम्पन्न होगी। सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी देना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा की तिथि एवं समय, मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मंडल द्वारा 20 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएँ स्थगित कर दी गई थीं।
नियमित व स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नियमित व स्वाध्याय विद्यार्थियों के लिए 9 जून को प्रातः 9 से 12 बजे तक हायर मेथेमेटिक्स की परीक्षा सम्पन्न होगी, जबकि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक भूगोल विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 10 जून को प्रातः 9 से 12 बजे तक बुक कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी की परीक्षा सम्पन्न होगी, जबकि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक क्राॅप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर एवं प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 11 जून को प्रातः 9 से 12 बजे तक बायलाॅजी की परीक्षा सम्पन्न होगी, जबकि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 12 जून को प्रातः 9 से 12 बजे तक व्यावसायिक अर्थशास्त्र की परीक्षा सम्पन्न होगी, जबकि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 13 जून को प्रातः 9 से 12 बजे तक राजनीति शास्त्र की परीक्षा सम्पन्न होगी, जबकि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 15 जून को प्रातः 9 से 12 बजे तक केमिस्ट्री की परीक्षा सम्पन्न होगी, जबकि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी।
दृष्टिहीन मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दृष्टिहीन मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए 9 जून को दोपहर 2 से 5 बजे तक हायर मेथेमेटिक्स की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 10 जून को दोपहर 2 से 5 बजे तक बुक कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी एवं क्राॅप प्रोडक्शन एण्ड हाॅर्टिकल्चर की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 11 जून को दोपहर 2 से 5 बजे तक बायलाॅजी व अर्थशास्त्र की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 12 जून को दोपहर 2 से 5 बजे तक व्यावसायिक अर्थशास्त्र एवं एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 13 जून को प्रात दोपहर 2 से 5 बजे तक राजनीति शास्त्र एवं स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया एवं विज्ञान स्वास्थ्य विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी। आगामी 15 जून को दोपहर 2 से 5 बजे तक रसायन शास्त्र, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, समाजशास्त्र मनोविज्ञान, ड्राइंग एवं डिजाइनिंग एवं एनवायरमेंटल एजूकेशन एवं रूरल डेवलमेंट व इंटर प्रेनुअरशिप विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी।