Breaking News दिल्ली धवस्त करने की योजना हुई नाकाम, असम से पकडे गए 3 संदिग्ध

असम राज्य से दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से IED बरामद हुआ है. तीनो संदिग्धों को राज्य के गोलपाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि तीनो आरोपी रासमेल लोकल मेले में टेस्ट के रूप में ब्लास्ट करने वाले थे. जिसके बाद उनका अगला निशाना देश की राजधानी दिल्ली था. तीनों के पास से IED के अलावा एक किलो विस्फोटक भी बरामद हुआ है.

Exit mobile version