पूर्वी भारत में फिर मंडराया चक्रवात का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले 24 घंटे में दक्षिण भारत के अंदर तीसरा चक्रवात तूफान 'बुलबुल' का खतरा मंडरा रहा हैं। 
यह तूफान तीव्र गति से तटीय क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में चक्रवाती तूफान के कारण 6 नवंबर को भारी बारिश की संभावना है। 

अभी हाल ही में चक्रवाती तूफान 'महा' गया ही नहीं कि दूसरा चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' के आने का खतरा मंडराने लगा हैं। यह 129 साल में तीसरी बार होगा। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक के बाद एक तीन चक्रवाती तूफान का आसार बना। पहला चक्रवाती तूफान 'क्यार' पश्चिम बंगाल में खत्म हुआ था उसके बाद दूसरा चक्रवाती तूफान 'महा' का खतरा टालते हुए दिख ही रहा था कि अचनाक तीसरा चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' आ गया जो कि इस साल का 7वां चक्रवाती तूफान होगा। जो 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा हैं 

अगले 24 घंटों में अंडमान में तेज बारिश होने की सम्भावना है। मौसम विभाग का कहना है की यह तूफान अभी और तेज होगा। 

Exit mobile version