Breaking : आगर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
आगर : रिश्तेदार के मकान पर कब्जा करने और उनकी संपत्ति को बेटे के नाम वसीयत कराने के प्रयास के मामले में आरोपी भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा को शुक्रवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..
एसपी भदोही के आग्रह पर आगर जिले के एसपी ने विधायक को गिरफ्तार किया विधायक को कस्टडी में लेने के लिए भदोही पुलिस की टीम निकल गई है.
गौरतलब है विधायक पर 73 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं 17 जुलाई को गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू करने के दौरान पुलिस ने विधायक पर अब तक 71 मुकदमों की सूची जारी की थी उसके बाद बीते दिनों में 2 और मुकदमे दर्ज हो गए, और विधायक पर कुल 73 मुकदमे वर्तमान में दर्ज है. उनमें भी मंत्री नंद गोपाल नंदी पर रिमोट बम से हमले से जुड़ा केवल एक मामला संगीन है.
गोपीगंज थाने के धानापुर दक्षिणी गांव निवासी विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने विगत दिनों विधायक विजय मिश्र पत्नी एमएलसी राम लली मिश्र और पुत्र विष्णु मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था आपको बता दें कोर्ट में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबाव बढ़ा दिया.