सभी खबरें
हॉर्स ट्रेडिंग :- विधानसभा के चुनाव का इंतज़ार छोड़िये, अभी फ्लोर टेस्ट करा लीजिये भाजपा की औकात सामने आ जाएगी :- सज्जन सिंह

- सज्जन सिंह ने दिया बयान
- कहा कल के चुनाव का इंतज़ार क्यों करना आज ही फ्लोर टेस्ट कराएं
- भाजपा की औकात आ जाएगी सामने
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :-हॉर्स ट्रेडिंग(Horse Trading) को लेकर बयानबाजी तेज है मंत्री सज्जन सिंह (Sajjan Singh)ने कहा कि आप हमारे चेहरे पर मुस्कान देख सकते हैं।
भाजपा पर तंज करते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि चोरों के चेहरे से नकाब हट गए हैं भारतीय जनता पार्टी(BJP) अपने बाहुबल पर से विश्वास खो चुकी है।
सज्जन सिंह ने कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि वह चुनाव नहीं जीत सकती है इसीलिए वह धनबल से हॉर्स ट्रेडिंग से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस के अंतर्कला का नतीजा है। उनपर पलटवार करते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि यह अंतर्कला का नतीजा है या धनबल का नतीजा है हम तो कह रहे हैं कि कल के विधानसभा चुनाव का इंतजार मत करो आज ही फ्लोर टेस्ट करा लो भाजपा की औकात सामने आ जाएगी।