आज शाम से शुरू होगी बुकिंग कल से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखिए
भारतीय रेलवे(Indian railway) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 12 मई से रेल सेवा को आंशिक रूप से चालू करने का फैसला किया है। अभी 15 ट्रेनों को चलने पर सहमति ही बनी हैं, जिनके लिए सोमवार शाम 4 बजे से बुकिंग चालू हो जाएगी। देखिए पूरी लिस्ट अभी सिर्फ आईआरसीटीसी(IRCTC ) से ही बुकिंग होगी। और उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की अनुमति होगी, जिनकी टिकट कंफर्म है। इस दौरान यात्रियों के समय में मस्क लगाना अवशयक होगा। साथ ही टिकट बुकिंग इस तरह की जाएगी कि यात्री ट्रेन में बैठते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग(Social distance) का पालन करें। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते समय जांच से गुजरना होगा। यात्रियों से सामान्य किराया ही लिया जाएगा।
साथ में यह भी जारी हुआ , बंद रहेंगे रेल काउंटर
इन सभी ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। किसी भी ट्रेने की बुकिंग रेलवे काउंटर से नहीं होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हड़बड़ाहट में यात्रा का फैसला न ले। पहले जानकारी जुटा लें कि उनके शहर तक ट्रेन जा रही है या नहीं। साथ ही आईआरसीटीवी की वेबसाइड या इसके ऐप के जरिए कंफर्म टिकट होने पर ही रेलवे स्टेशन पहुंचे।
12 मई से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
2. नई दिल्ली से अगरतला
3. नई दिल्ली से हावड़ा
4. नई दिल्ली से पटना
5. नई दिल्ली से बिलासपुर
6. नई दिल्ली से रांची
7. नई दिल्ली से भुवनेश्वर
8. नई दिल्ली से सिकंदराबाद
9. नई दिल्ली से बेंगलुरु
10. नई दिल्ली से चेन्नई
11. नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
12. नई दिल्ली से मडगांव
13. नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
14. नई दिल्ली से अहमदाबाद
15. नई दिल्ली से जम्मूतवी