- बहोरीबंद के बाकल ग्राम की है घटना
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बम से उड़ाया
कटनी/बहोरीबंद। कटनी जिले के बहोरीबंद बाकल ग्राम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में धमाका हुआ. यह घटना रात के समय हुई है.
रात करीब 2 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बदमाशों ने बम से धमाका करके ध्वस्त कर दिया. एटीएम को उड़ाने वाले बदमाशों की फिलहाल कोई खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.