सलमान खान के भतीजे का हुआ निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में मचा कोहराम

बॉलीवुड डेस्क – देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुःखद खबर सामने आई हैं। इस समय जहां देश गहरे संकट से गुज़र रहा है वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया हैं। 

बता दे कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भतीजे (कजिन भाई के बेटे) का निधन हो गया हैं। मौत की खबर सुनते ही सलमान के परिवार और बॉलीवुड में कोहराम मच गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल्लाह खान लंबे समय से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती में थे। अब्दुल्लाह के फेफडों में संक्रमण था। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

वहीं, सलमान खान अपने भतीजे की मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर अब्दुल्ला के साथ अपनी एक फोटो साझा की हैं। एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा.” सलमान खान के इस फोटो पर फैन्स उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। 

Exit mobile version