सैफ अली खान के बेटे जल्द बॉलीवुड में दे सकते हैं दस्तक
मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :- फिल्म इंडस्ट्री में लगातार बॉलीवुड के एक्टर एक्ट्रेस के बेटे बेटी दस्तक देते हैं। इसी बीच अब खबर यह आई है कि सैफ अली खान अपने बेटे इब्राहिम को फ़िल्मी दुनिया में उतरने वाले हैं। सैफ अली खान हमेशा से ही अपने बच्चों के करियर पर बात करने में आगे रहते हैं। सैफ ने कहा कि इब्राहिम के लिए यह सुनहरा मौका है और मैं उन पर कोई भी दबाव नहीं बना रहा हूँ फिल्म की दुनिया में आना या न आना यह उनका खुद का फैसला है। बॉलीवुड डेब्यू के लिए सलाह देते हुए सैफ ने कहा कि उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए और फिल्मों का सही तरीके से चुनाव करना चाहिए।
एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा कि मुझे नहीं पता की मैं इब्राहिम को लांच करूँगा या नहीं करूँगा पर बॉलीवुड उनके लिए एक अच्छा करियर बन सकती है।वो काफी स्पोर्टी है और उसे जॉब करने से बेहतर फिल्मों में काम करना पसंद आएगा। सारा के अलावा हर किसी को इसमें दिलचस्पी थी मगर बाद में सारा भी इसके लिए राजी हो गईं।
सैफ ने कहा कि इब्राहिम को बॉलीवुड के लिए तैयार रहना चाहिए। यह उन्हें बेहतर भविष्य देगा।