सभी खबरें
उपचुनाव से पहले ये बड़ा दांव खेलने की तैयारी में शिवराज सरकार, अटकलें तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तबादलों (Transfers) का सिलसिला लगातार बना हुआ हैं।
अब तक हज़ारों अधिकारियों को यहां से वहां किया जा चुका हैं।
इसी बीच ख़बर है कि सरकार प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी कर रहीं हैं। जिसमें कई जिलों के एसपी कलेक्टर बदले जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी और एसपी बदले जा सकते हैं। इसके साथ ही अन्य विभागों में भी अधिकारी कर्मचारियों की बदली की जा सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह में ही सूची जारी की जा सकती हैं। प्रशासनिक फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के पहले दौर की चर्चा हो चुकी हैं। खबरों की मानें तो उपचुनाव को देखते हुए सरकार इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी को अंजाम देने के मूड में हैं।