लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के जरिए दिया योद्धाओं को सम्मान
मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव:– पूरे भारत देश में कल शाम 5:00 बजे जनता कर्फ्यू के दौरान 24 घंटे जूझ रहे डॉक्टर सफाई कर्मी और पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में शंखनाद ताली और थाली बजाकर उनका अभिवादन और वंदन किया गया. बॉलीवुड की कई बड़े सितारों ने देश के रक्षक और योद्धाओं को सम्मान देने के लिए अपने बालकनी में निकल कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान स्वरमालिका लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर संदेश लेकर सभी योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है, लता मंगेशकर ने लिखा नमस्कार .जो अपनी परवाह ना कर के हम सब को सुरक्षित रखते हैं उन सभी डॉक्टर्स, नर्सेज ,हॉस्पिटल्स, और उनके स्टाफ ,हमारे पुलिस नगरपालिका कर्मचारी और हमारे सक्षम सरकार इन सब का मैं धन्यवाद करती हूं और सबको नम्रता पूर्वक अभिवादन करती हूं.
2 दिन पहले ही लता मंगेशकर ने पीएम मोदी के द्वारा कोरोनावायरस से लड़ने और सोशल डिस्टेंस इन को बढ़ावा देने बुलाएंगे जनता कर्फ्यू का समर्थन किया था.
देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.
पीएम मोदी ने भी आज स्वीट कर या फिर से अपील की है कि सभी लॉक डाउन को समझे और उसका पालन करें अपने आप को और अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करें